icici prudential mutual fund : 10 साल में अगर रिटर्न चाहिए हो तो 50 हजार का निवेश करो म्युचुअल फंड में

icici prudential mutual fund
icici prudential mutual fund

icici prudential mutual fund: वर्तमान समय में म्यूचुअल फंड हमारे विचार से सुरक्षित निवेश के साथ बेहतर रिटर्न पाने के लिए निवेश का सबसे अच्छा विकल्प है। बीते कुछ सालों में म्यूचुअल फंड्स द्वारा दिए गए रिटर्न को देखें तो मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार सालाना आधार पर औसतन 12% का रिटर्न आप यहां से प्राप्त कर सकते हो। जबकि लंबी अवधि में यह रिटर्न 15 से 18 फीसदी तक भी जा सकता है।

बजाज फाइनेंस से लोन लेने के लिए

आज के इस लेख के जरिए हम यही जानने का प्रयास करेंगे कि यदि आप म्यूचुअल फंड में अगले 10 सालों के लिए 1 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करते हो तो आपको मैच्योरिटी के दौरान कितना पैसा वापिस मिल सकता है। बताना चाहेंगे कि निवेश जितने अधिक समय के लिए किया जाएगा आपको उतना ही बेहतर रिटर्न मिलेगा। चलिए फिर इस लेख की शुरुआत करते है।

निवेश पहले पूरा करें KYC – icici prudential mutual fund

आज की तारीख में यदि आप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हो तो उससे पहले KYC प्रक्रिया को जरूर पूरा कर लीजिए। क्योंकि अब म्यूचुअल फंड में पैसा निवेश करने के लिए KYC आवश्यक हो गई है। खासकर नए लोग जो Mutual Funds में पहली बार निवेश करने जा रहे वह इस बात का विशेष ध्यान रखें। icici prudential mutual fund

इन तरीकों से लगाए Mutual Funds में पैसा

आप मुख्य 2 तरीकों से म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हो। पहला तरीका है SIP जिसके तहत आपको एक निश्चित राशि जैसे कि 1000, 2000 या 5000 रूपए मासिक, तिमाही या छमाही आधार पर म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund Scheme) में निवेश करना पड़ता है। icici prudential mutual fund

वही दूसरा तरीका है LumpSum जिसके अंतर्गत एकमुश्त राशि यानी की बड़ी मात्रा में राशि को निवेश किया जाता है जैसे कि 1 लाख, 5 लाख आदि। अतः अपनी इच्छानुसार आप किसी भी तरीके से Mutual Fund में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हो। 

10 साल के 1 लाख के निवेश पर मिलेगा इतना पैसा वापिस

म्यूचुअल फंड से कितना रिटर्न मिलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है। लेकिन मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक 12% सालाना रिटर्न जरूर आपको लंबी अवधि में मिल सकता है। यदि आप अगले 10 सालों के 1 लाख रुपए का निवेश म्यूचुअल फंड में करते हो तो 12% सालाना रिटर्न के आधार पर आपको मैच्योरिटी के बाद कुल 3,10,585 रुपए मिलेंगे। यहां ब्याज की राशि 2,10,585 रुपए होगी। icici prudential mutual fund

अब यह बैंक दे रही है सिर्फ 10 मिनट में ₹500000 तक का पर्सनल लोन

डिस्क्लेमर : Trendwithdev.com ब्लॉग का उद्देश्य आप सभी को केवल फाइनेंस संबंधित जानकारी देना है। हम किसी भी तरीके से अपने पाठकों को वित्तीय निवेश की सलाह नही देते है। इसलिए किसी भी प्रकार के वित्तीय निवेश से पहले स्वयं मार्केट के बारे में जाने या फिर किसी वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।

Leave a Comment