hdfc home loan interest rate : बिना कागजी करवाई के HDFC Bank से पायें 20 लाख तक का होम लोन

hdfc home loan interest rate
hdfc home loan interest rate

hdfc home loan interest rate : जैसा कि हम सब जानते हैं प्रत्येक व्यक्ति की आम जरूरत जब बात होती है तो रोटी कपड़ा के पश्चात मकान का नाम जरूर आता है। प्रत्येक व्यक्ति की जीवन भर में यही मंशा होती है कि उसका खुद का घर हो।  ऐसे में कई बार आर्थिक सुविधा की कमी के चलते खुद का घर बना पाया केवल सपना ही रह जाता है। दिन-ब-दिन बढ़ते खर्चों को पूरा करना ही जहां अपने आप में एक प्रकार का चैलेंज हो गया है वहां अपने लिए एक घर खड़ा करना लगभग नामुमकिन सा लगता है, परंतु ऐसी एक बैंक है जो आपको आसान किस्तों में होम लोन उपलब्ध कराती है जिससे आप अपना घर बनाने का सपना पूरा कर सकते हैं। 

HDFC Bank Loan – Overview

बैंकएचडीएफसी
सर्विसहोम लोन
वर्ष2023
इंटरेस्ट रेट8.50% -9.85%
लोन भुगतान अवधि5 से 30 साल

एचडीएफसी वह बैंक है जहां आप होम लोन के लिए आवेदन कर आसानी से लोन अमाउंट अपने खाते में प्राप्त कर सकते हैं। आज के दौर में जहां लगभग हर बैंक होम लोन उपलब्ध करा रही वही हमारे लिए यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि हम किस बैंक से होम लोन के लिए आवेदन करें । ऐसे में होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले यह देखना जरूरी हो जाता है कि  बैंक की ब्याज दर क्या है ? [hdfc home loan interest rate] तथा साथ ही साथ बैंक लोन चुकाने के लिए कितनी समय अवधि उपलब्ध करा रही है?  सारे जरूरी घटक देखने के पश्चात हम तय कर सकते हैं कि हमें कौन सा लोन किस बैंक से लेना चाहिए। hdfc home loan interest rate

मुद्रा योजना 10 लाख रुपये मुद्रा लोन का लाभ

hdfc home loan interest rate

लोन अमाउंटमहिलाओं के लिए दरअन्य के लिए दर
30 लाख8.95%- 9.45%9% – 9.50%
30 लाख से 75 लाख9.20%- 9.70%9.25-9.75%
75 लाख से अधिक9.30% – 9.80%9.35%- 9.85%

Eligibility Criteria for Loan from HDFC Bank

 एचडीएफसी होम लोन लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  • इसमें आवेदक का कम से कम 21 साल का होना जरूरी है ।
  • अधिकतम 65 वर्ष की उम्र का आवेदक इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
  • आवेदक के पास में एक निश्चित रोजगार होना चाहिए जिससे वह लोन को समय पर चुका सके
  • आवेदक के पास कम से कम ₹200000 की प्रतिवर्ष इनकम होनी चाहिए । hdfc home loan interest rate
  • आवेदक का सिविल स्कोर बेहतर होना आवश्यक है तथा आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री भी अच्छी होनी चाहिए ।

Required Documents for HDFC Home Loan

 Hdfc home loan लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी होते हैं

  • आवेदक का पहचान प्रमाण पत्र
  • आवेदक का एड्रेस प्रूफ
  • आवेदक के प्रॉपर्टी के पेपर
  • यदि आवेदक सैलरीड पर्सन है तो सैलरी स्लिप और फॉर्म नंबर 16
  • साथ ही साथ इनकम टैक्स रिटर्न की पिछले 6 महीने की स्टेटमेंट
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  •  आवेदक के बैंक खातों का विवरण
  •  अन्य किसी बैंक से लिए लोन की डिटेल

बँक ऑफ बडोदा पर्सनल लोन का ऑनलाइन

एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए यदि किसी वजह से आपका क्रेडिट को 600 से नीचे होता है तो ऐसे में एचडीएफसी बैंक आपको होम लोन देने से मना कर देता हैं। hdfc home loan interest rate

एचडीएफसी हाउसिंग बैंक मर्जर अपडेट 2024

हाल ही में 1 जुलाई 2023 को हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक का मर्जर पूरा हुआ है। ऐसे में एचडीएफसी अब देश का सबसे बड़ा बैंक बन गया है। वहीं दुनिया में सबसे बड़े बैंक में एचडीएफसी बैंक का अब चौथा स्थान हो गया है। इस नए मर्जर से एचडीएफसी कॉरपोरेशन का अस्तित्व समाप्त हो गया है

जिससे एचडीएफसी अब पब्लिक लिमिटेड बैंक बन गया है। इस नए मर्जर से उपभोक्ताओं पर कोई भी असर नहीं होगा ,बल्कि अब उपभोक्ताओं को एक ही ब्रांच में लोन से लेकर बैंकिंग की सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी ।एचडीएफसी की हर ब्रांच में होम लोन की सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही साथ इस वजह से कैपिटल पहले के मुकाबले और ज्यादा बढ़ गया है जिससे बैंक अब अधिक जोखिम वाले लोन भी अप्रूव कर पाएगा । hdfc home loan interest rate

Leave a Comment