Buffalo farming : रंक से राजा बना देगी यह नस्ल की भैंस, एक बार पालन कर तिजोरी से पैसे आने लगेंगे बहार, जानिए इस नस्ल की पूरी जनरकारी

Buffalo farming
Buffalo farming

Buffalo farming: रक से राजा बना देगी यह नस्ल की भैंस, एक बार पालन कर तिजोरी से पैसे आने लगेंगे बहार, जानिए इस नस्ल की पूरी जनरकारी

बँक ऑफ बडोदा पर्सनल लोन का ऑनलाइन आवेदन

Buffalo farming

भारत जैसे देश में बहुत लोग खेती-किसानी के साथ पशुपालन भी करते हैं जिससे की उनको ज्यादा से ज्यादा हो सके. आज कल गाय-भैंस का पालन तो सभी करते है लेकिन कुछ लोग मुर्गी का पालन, बकरी पालन, बतक पालन भी करते है जिससे की अधिक मुनाफा होता है तो आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं भैस की खास नस्ल के बारे में जिसका पालन कर आपकी कमाई होने वाली है।

दोस्तों हम बात कर रहे है भदावरी नस्ल की भैंस के बारे में तो आइये जानते है इसके पालन के बारे में पूरी जानकारी के बारे में।

Buffalo farming
Buffalo farming

कैसे करें भदावरी नस्ल की भैंस का पालन

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताने जा रहे हैं कि आप भदावरी नस्ल की भैंस का पालन किस तरह से कर सके है। भदावरी नस्ल की भैंस का पालन आप बेहद ही आसानी से कर सकते हैं. आपको इस भैंस के पालन में ज्यादा लागत और मेहनत भी नहीं आएगी। जैसा कि आप आम नस्ल की भैंसों का पालन करते हैं। उसी प्रकार आप इस नस्ल की भैंस का भी पालन कर सकते हैं। बस आपको इसके आहार का महत्वपूर्ण ध्यान देना होगा। हम आपको बता दें कि भदावरी नस्ल की भैंस का वजन 300 से 400 kg होता है। भदावरी नस्ल की भैंस प्रतिदिन 30 से 35 लीटर दूध देती है। साथ ही इसके दूध में अन्य नस्ल की भैंसों के दूध के मुताबिक ज्यादा फैट पाया जाता है। जो की 10 से 15 % तक होता है. जिससे कि आप ज्यादा घी का भी उत्पादन कर सकेंगे।

क्या है भदावरी नस्ल की खासियत

हम आपको बता दे की भदावरी नस्ल की भैंस आम नस्ल की भैंसे से ज्यादा गर्मी सहन कर सकती है और यह हर मौसम में समय के साथ अपने आप को डाल सकती है. मतलब आप इसका पालन किसी भी क्षेत्र में कर सकते हैं साथ ही भदावरी नस्ल के पशु कई बीमारियों के प्रति रोग प्रतिरोधी होते हैं।‌ भदावरी नस्ल की भैंस कम भोजन में भी 19 से 20 लीटर दूध दे सकती है. और इसके आहार में भी आपका बेहद कम खर्च आने वाला है।

पालन कर कितना होगा मुनाफा

दोस्तों अगर आप अपनी मेहनत और लगन से भदावरी नस्ल की भैंस का पालन करते हैं तो आपको बेहद ही मुनाफा होने वाला है। भदावरी नल की भैंस आगरा, इटावा, भिंड और ग्वालियर में पाई जाती हैं और यह बहुत ज्यादा दूध देने में सक्षम होती है भदावरी नस्ल की भैंस की कीमत बाजार में लगभग 70 से 80 हजार तक होती है। जिससे कि आपको काफी मुनाफा भी होने वाला है

Leave a Comment