देशभर में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित 12 राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। एमपी के विदिशा में बेतवा नदी का पानी पुल से ऊपर बह रहा है। नर्मदापुरम् में नर्मदा खतरे के निशान के करीब है।
उत्तर प्रदेश में बारिश से 6 जिले बाढ़ में डूबे हुए हैं। बारिश से जुड़ी घटनाओं में 5 की मौत हो गई। बाढ़ से घिरे जिलों में बलिया, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बिजनौर और बाराबंकी शामिल हैं। बदायूं में कछला ब्रिज पर गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। ललितपुर में 6 बांधों के गेट खोले गए।
राजस्थान के जोधपुर में बारिश के कारण दीवार गिरने से 3 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं रविवार रात को जोधपुर के ही बालेसर में गोतावर बांध में डूबने से एक युवक की जान चली गई।
सरकार किसानों को दे रही है ₹11000 की वित्तीय सहायता राशि,
यहां पर क्लिक करके आज ही करें आवेदन
उत्तराखंड में अबतक 17 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया है। 10 हजार से ज्यादा लोगों को केदारनाथ यात्रा मार्ग से रेस्क्यू किया गया है। राज्य में अबतक 17 लोगों की मौत हुई है, इनमें 2 मौत केदारनाथ मार्ग में हुई थीं। रविवार को भी 400 यात्रियों को चिनूक और एमआई17 हेलीकॉप्टरों से एयरलिफ्ट कर लिनचोली भेजा गया।
उत्तराखंड: भारी बारिश के कारण लैंड स्लाइड और बाढ़ प्रभावित 17 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया है। इनमें केदारनाथ यात्रा में फंसे तीर्थयात्री भी शामिल हैं। अब प्रभावित इलाकों में क्षतिग्रस्त पुल, बिजली के खंबे और कम्युनिकेशन लाइनों को ठीक करने का काम जारी है। अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें 2 की मौत यात्रा मार्ग पर हुई है।
- केदारनाथ यात्रा मार्ग से अबतक 10 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया है। केदारनाथ से 400 यात्रियों को चिनूक और एमआई17 हेलीकॉप्टरों से एयरलिफ्ट कर लिनचोली भेजा गया। चौमासी ट्रैक पर भेजे गए 110 यात्री सुरक्षित चौमासी पहुंचे हैं। बचाव कार्य में लगे हेलिकॉप्टर की संख्या बढ़ाई गई है। हेलीपैड पर 570 यात्री एयरलिफ्ट होने का इंतजार कर रहे हैं।
- केदारनाथ नेशनल हाइवे पर सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच बही सड़क पर आर्मी ने पैदल पुल का निर्माण शुरू कर दिया है। NDRF, SDRF सहित अन्य सुरक्षा बलों की मदद रेस्क्यू जारी है। अभी भी केदारनाथ जिला प्रशासन, बीकेटीसी और तीर्थ पुरोहित समाज लोगों को खाना-पानी उपलब्ध करा रहा है। हेलिकॉप्टर के जरिए भी खाने के पैकेट भेजे जा रहे हैं।
- रामबाड़ा चौमासी ट्रैक से अब तक 534 से ज्यादा यात्रियों और स्थानीय लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। वहीं, बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने लोगों को फ्री बस सर्विस उपलब्ध कराने का कहा है। लोगों को बसों के जरिए विश्राम गृहों में पहुंचाया जा रहा है। यहां उनके रहने और खाने-पीने की व्यवस्था है।
- केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली, भीमबली, घोड़ापड़ाव और रामबाड़ा समेत कई स्थानों पर सड़कें बह गईं हैं। अधिकारियों के मुताबिक, लोगों की तलाश के लिए स्नीफर डॉग की दो टीमों की मदद ली जा रही है। जंगलों में लोगों को तलाश जारी है।
महाराष्ट्र के पुणे में हालात खराब, मिजोरम में हफ्ते भर बारिश का अलर्ट
बीते दो दिन से पुणे जिले में भारी बारिश हो रही है। इसके कारण खड़कवासला, मुलशी, पवना और दूसरे बांध ओवरफ्लो हैं। रविवार को खडकवासला बांध से 35 हजार क्यूसेक (क्यूविक पर सेकेंड) पानी छोड़ा गया। पुणे के कई निचले इलाके बाढ़ की चपेट में हैं। लोगों के रेस्क्यू और उनकी मदद के लिए इंडियन आर्मी, NDRF और SDRF की टीमों को तैनात किया गया है।
मौसम विभाग ने आज भी पुणे और अन्य जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। नदियों और बांधों के पास खतरे वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया जा रहा है। 25 जुलाई को खड़कवासला डैम से पानी छोड़े जाने के कारण सिंहगढ़ रोड पर मुथा नदी के किनारे वाले इलाके में पानी भर गया था।
मौसम विभाग ने मिजोरम में अगले एक हफ्ते तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य, जिला और गांव स्तर की आपदा प्रबंधन समितियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को मिजोरम के अधिकांश स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। ।
23 राज्यों में आज जारी रहेगा बारिश का दौर
IMD ने आज राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।